रीवा जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से जहां स्थापना शाखा के बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथ कार्यालय के अंदर ही ट्रैप किया है, बाबू द्वारा यह रिश्वत की रकम निलंबित कर्मचारी को बहाल करने की एवज में मांगी गई थी।
इस पूरी कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता रवि शुक्ला जो प्राथमिक पाठशाला कोस्टा में पदस्थ था जिसके विरुद्ध वर्ष 2013 में तत्कालीन डीओ उदय भान पटेल द्वारा रायपुर कर्चुलियान थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी मामले की जांच के बाद वह दोषमुक्त हो गया था जिसके बाद उसे बहाल करने की एवज में जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में पदस्थ बाबू विजय शर्मा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी,
जिसकी शिकायत पीड़ित शिक्षक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय रीवा में दर्ज कराई गई थी शिकायत को सत्यापित करने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई की गई है बताया गया है की 5 हजार रुपए पूर्व में एडवांस लिए जा चुके थे जबकि 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम द्वारा कार्यालय में ही ट्रैप किया गया है कार्रवाई के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया कार्रवाई फिलहाल जारी है, इस वक्त की बड़ी खबर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जहां के बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों ट्रैप किया है कार्रवाई फिलहाल जारी।