बुरहानपुर मध्यप्रदेश शिक्षा

शिक्षकों को एडमिशन के बदलें मुर्गा खाना पड़ा भारी सस्पेंड

कबीर मिशन समाचार
बुराहनपुर

दरअसल मामला यह है, कि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के एडमिशन करने के बदले में मुर्गे की मांग कर दी। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा मामला, हां बिल्कुल यह एक अजीब ही मामला है। भला शिक्षक है उनके निजी जीवन में हस्तक्षेप नहीं कर सकते उन्हें क्या पसंद है क्या नहीं लेकिन शिक्षा हासिल करने के बदले में उनकी पसंद इस प्रकार से कभी भी नहीं हो सकती है। यह कारनामा एक, दो बल्कि तीन तीन शिक्षकों ने मिलकर किया हैं।

शायद ही किसी ने कभी ऐसा सोचा हो कि कोई विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश लेगा तो उसे शिक्षकों को मुर्गा पार्टी देनी पड़ेगी। सामाजिक परिवेश में यह बिल्कुल अनैतिक कृत्य है क्योंकि शिक्षक का कार्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। बच्चों के भविष्य को एक सुगम मार्ग देने का काम करना है। लेकिन बुराहनपुर जिले के नेपानगर में 28 जुलाई शुक्रवार को सरकारी स्कूल शिक्षकों ने कुछ विद्यार्थियों से स्कूल में एडमिशन देने के बदले पार्टी की मांग की।

मुर्गे के आते दोपहर में ही स्कूल की छुट्टी कर दी गई। ग्रामीणों ने इस पार्टी का वीडियो बना लिया। शिकायत के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कलेक्टर ने तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच करने को भी कहा।

About The Author

Related posts