कबीर मिशन समाचार
नीमच। कलेक्टर कार्यालय पहुचने वाले मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाए। दुर्घटना जॉन बना हुआ कलेक्टर चौराहा, उत्कृष्ट विद्यालय के पास स्थित रोड़ लाइन्स की एक ट्रक चालक ने पीछे लेते हुए खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। रहवासियों द्वारा बताया गया कि गुजरात रोड लाइन्स, मोहित रोड़ लाइन्स के संचालको द्वारा प्रशासनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर अपनी ट्रकों का पार्किंग बना लिया है और कई बार शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही होती है। इन ट्रक संचालक ने नगर पालिका परिषद की भूमि जहाँ नगर पालिका ने बोर्ड लगाया हुआ है वहाँ अपनी ट्रकों की पार्किंग की हुई है और आये दिन यहाँ दुर्घटनाए होती रहती है। अगर दुर्घटनाओं में किसी की जान चली जाए तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा। प्रशासन इस ओर ध्यान दे और उचित कार्यवाही करें….
नगर पालिका सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार से बात की गई तो उनका कहना है में दिखवा देती हूं।