राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार पवन मेहरा
संडावता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में हर वर्ष की तरह इस बार भी तिरंगा फहरा कर सलामी दी। सर्व प्रथम बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर और माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र ने मिलकर सामूहिक रूप से पूरे गांव में तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा स्कूल से प्रारम्भ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए स्कूल में ही समाप्त हुई।
अंत में छोटे छोटे बच्चो ने नृत्य और कविता व गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर माहौल खुशनुमा बना दिया। इनाम के तौर पर बच्चो को पेन कापी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य महेश सोनी, पूर्व सरपंच सूरजसिंह गुर्जर, उप सरपंच, हेमराज गुर्जर, राजाराम गुर्जर, एड्वोकेट धीरजसिंह गुर्जर, प्राचार्य महोदय व स्कूल शिक्षक संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।