कबीर मिशन समाचार,
जिला सीहोर ।आष्टा:सीहोर जिले में भीम आर्मी का विस्तार बहुत तेजी से बढ़ रहा है आपको बता दे कि कही दिनों से सीहोर जिले में भीम आर्मी की कार्यकारणी को लेकर कोई नियुक्ति नहीं हो रही थी लेकिन अब भीम आर्मी का गठन तेजी से बड़ रहा हे भीम आर्मी जिला संयोजक इंद्रेश मालवीय उर्फ गब्बर मालवीय ने संजय सोलंकी को आष्टा तहसील अध्यक्ष चुने गए !
इस मौके पर संजय सोलंकी ने इंद्रेश मालवीय को धन्यवाद दिया और कहा कि में पहले भी संगठन में बिना पद के काम कर रहा था मगर अब मुझे जिम्मेदारी दी गई है तो में संविधान और संगठन के दायरे में रहकर भीम आर्मी को मजबूत बनाने का काम करूंगा।