अभियान सम्पन्न 250 के लगभग कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की।
सारगंपुर। नगर सारंगपुर मे आम आदमी पार्टी ने दस्तक देकर अपना परचम लहराया रविवार दोपहर के समय स्धानिय गोपाल कृष्ण सिनेमाघर में आम आदमी पार्टी के द्धारा सदस्यता अभियान व कार्यकर्ता समेलन का आयोजन रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सचिव नरेश दाँगी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महेश राजपूत, सुनील गुप्ता मदन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष कालू सिंह अरय्या, बाबु अली लोकसभा उपाध्यक्ष, प्रवीण सक्सेना पुर्व ज़िलाध्यक्ष विरेंद्र यादव ज़िलाध्यक्ष राजगढ़ के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात् स्वागत समारोह एवं नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद के चुनाव में जिन्होंने हिस्सा लिया उनका सम्मान शील्ड एवं पुष्प माला पहना कर किया। ततपश्चात अन्य पार्टियों से नाराज होकर महासदस्यता कार्यक्रम में 250 के करीब लोगों ने
आम आदमीं पार्टी कीं सदस्यता ग्रहण एम ए अलीम बाबा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक नगरपालिका के दो पार्षदों का भाजपा के पक्ष में मतदान करने का पता नहीं लगा सकी तो हम जैसे कार्यकर्ताओं का अगर कहीं घटना में कुछ हो जाता है तो कांग्रेस क्या संज्ञान लेगी कांग्रेश की करनी और कथनी में काफी अंतर है।
वहीं एडवोकेट अशवेन्द्र छाबड़ा ने कहा कि मैं कांग्रेस का 30 वर्षों से सच्चा सिपाही हूं लेकिन मुझे कांग्रेस में आज तक उबरने का मौका नहीं दिया। इस बार भी कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने अपनी मनमानी कर नगर पालिका चुनाव में अपने चहेतों को टिकट दिया जबकि उन लोगों ने कभी झंडा बैनर तक नहीं उठाया ऐसी पार्टी से तो भला दूर रहना ही अच्छा है।
सदस्य विजेन्द्र राजपूत, मनोज मालवीय, नंदकिशोर जाधव, अजीम क़ुरैशी, हसीब क़ुरैशी, फारूक खान, चेतन वर्मा, दुर्गेश राजपुत, इदरीश खान, पंडित शेर सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने आम आदमीं पार्टी का हाथ थामा ।कार्यक्रम का संचालन अरवराज छाबड़ा ने किया ।कार्यक्रम में प्रदेश संगठन सचिव नरेश दाँगी, कालुराम विरेंद्र यादव,व कार्यक्रम के आयोजक अशवेन्द्र छाबड़ा आदि ने संबोधित किया एवं सैकड़ों की तादाद में आम आदमीं पार्टी के सिपाही कार्यक्रम में पधारे उनका आभार माना ।