नीमच मंदसौर

तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल द्वारा पिपलिया मंडी शासकीय रोड का भी नामांतरण कर दिया किसी अन्य के खाते में

कबीर मिशन समाचार।

आचारसंहिता में कर दिया बड़ा खेल पटेल की पटलई पिपलिया मंडी में खूब खेल दिखा रही है

मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल 87000 वर्ग फिट भूमि का बिना जांच पड़ताल के कर दिया नामांतरण इतना ही नहीं बल्कि 87000 वर्ग फिट भूमि में रोड भी बेच डाली अब शासकीय भूमि तो ठीक बल्कि आवाजाही का रोड भी लोगों के नाम कर दिया गया ऐसे अधिकारी हैं ।
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के पिपलिया मंडी का है जहां पर मुख्य रूप से बंटवारा हुआ दो भाइयों का उसमें बिना जांच पड़ताल करें कर दिया नामांतरण नगर परिषद में प्रशासक के पद पर होते हुए तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल ने आचार संहिता का भरपूर फायदा उठाते हुए कई वर्ग फीट जमीन का नामांतरण बिना सोचे समझे कर दिया जबकि नामांतरण वाली पार्टी ने मौखिक बंटवारे की बात छुपा कर या फिर मिलीभगत से नामांतरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर आचार संहिता का भरपूर फायदा उठाते हुए प्रेम शंकर पटेल व अन्य अधिकारियों ने पूरा गेम कर 87000 वर्ग फीट भूमि का नामांतरण दिया गया जिसमें शासकीय सड़क भी आती हैं उसका नामांतरण कर दिया। जबकि मामला दीवानी न्यायालय में होने के बावजूद भी इंटरफेयर कर बड़ा गेम किया गया हालांकि इस मामले में अपील की है लेकिन बड़ी बात यह है कि आचार संहिता के अंदर तहसीलदार द्वारा कई ऐसे खेल किए गए हैं जल्द उजागर होंगे। पूरे मामले को समझने के दिए गए प्रार्थी द्वारा दिए गए आवेदन को पढ़कर समझें…

About The Author

Related posts