कबीर मिशन समाचार । राजकुमार 7089513598
सारंगपुर | राजगढ़ के सारंगपुर सिविल हॉस्पिटल में सफाई पर कोई ध्यान नहीं। जहां एक तरह विभाग प्राइवेट हॉस्पिटल में ज़रा सी गंदगी दिखने पर फाइन कर देता है वही शासकीय सिविल हॉस्पिटल के लेट -बाथ कि हालत देखें तो गेट से अंदर जाने कि इच्छा नहीं होती।
लेटबाथ में मल जमा हुआ है जिसकी सफाई कब हुई होगी कुछ नहीं कह सकते। ऐसे में बीमार व्यक्ति तो बीमार होते ही है, साथ हि उनके साथ आने वालोंं पर भी घातक बीमारी का असर पड़ सकता है, लेकिन इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं। यह तक कि पेशाब कि जांच करने में उपयोग कि डिब्बियां भी ऐसे ही पड़ी है। न ही नलों में पानी आ रहा है। क्या विभाग इस कोई कार्यवाही नहीं करेगा। और नहीं तो क्यों ?
साथ ही इतने बड़े सिविल हॉस्पिटल में एक भी हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और तो और यह डिलीवरी तो होती है लेबर रूम भी है, पर ICU का कोई आता पता नहीं जिससे कमज़ोर महिलाओंं को भी डिलेवरी के बाद इधर उधर ट्रान्स्फर कर परेशान किया जाता है। क्या इस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है? विभाग क्या कर रहा है?