भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति स्वास्थ

सारंगपुर | शासकीय सिविल अस्पताल बना पार्टी करने का अड्डा, देर रात तक चलती रही बर्थडे पार्टी।

कबीर मिशन समाचार । राजकुमार 7089513598

सारंगपुर | दरअसल मामला सारंगपुर सिविल हॉस्पिटल का है, जहा आजकल बीएमओ मरीजों के इलाज को छोड़ अस्पताल मे बर्थडे पार्टी मानने मे व्यस्त है।

आपको बता दे एक तरफ तो मौसम बीमारी का है, मरीज के हाल बेहाल है, डेंगू का तेजी से फैलना, व अस्पताल मे दिन रात मरीज व परिवार सहित भीड़ देखी जा रही है। लेकिन वही सारंगपुर सिविल अस्पताल में मंगलवार की रात एक चौकाने वाली घटना सामने आयी, अस्पताल मे भर्ती मरीजों की संख्या से ज्यादा चीफ बीएमओ के रिस्तेदार अतिथियों की संख्या ज्यादा हो गयी।
सूत्रों से पता चला सारंगपुर बीएमओ द्वारा अपने पुत्र का जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम अस्पताल में ऊपर मरीजों के लिए बनाये गये हाल मे मनाया जा रहा था। विभागीय स्टॉफ व मरीजों एवं अन्य लोगो ने भी उत्सव का दबी जुबान से विरोध भी किया।

दरअसल कार्यक्रम अधिकारी का होने के कारण कोई भी कर्मचारी खुल कर अस्पताल मे मनाये जा रहे जन्मदिन का विरोध नही कर सके। शासकीय अस्पताल के इस मामले की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी संजय उपाध्याय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी किरण वाड़िया को दी गयी व संज्ञान मे लेने को कहा।

अस्पताल मे मौजूद लोगो से जानकारी मिली की पार्किंग मे मरीजों के लिए वहाँ खड़े करने की जगह नही मिली, व मरीजो को भी काफी परेशानिया हुई। ऐसे मे यदि कोई एमरजेंसी प्रसूता या घायल को लसकर एम्बुलेंस आती तो कितनी समस्या का सामना करना पड़ सकता था।

हालांकि अधिकारियों से बात करने पर पता चला की इस कार्यक्रम की जानकारी उन्हे नही थी। ओर उन्होंने तुरंत दूरभाष पर् बात कर कार्यक्रम को रोकने को कहा, उधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी किरण वाड़िया ने बिना अनुमति निजी प्रोग्राम करने पर स्थानीय अधिकारी बदोदिया को फटकार लगाकर स्पष्टीकरण माँगा।

क्या कहा अधिकारियों ने देखे।

“मुझसे इस बारे मे कोई चर्चा नही की गई । अस्पताल मे हुए जिस प्रोग्राम की बात कर रहे हो वो वरिष्ठ अधिकारी का था।”
“”रवि चंद्रावत, प्रभारी अधीक्षक, सिविल अस्पताल सारंगपुर””

“प्रोग्राम की जानकारी मिलने पर कार्यक्रम को रुकवाने के लिए अधीक्षक को बोला गया था, अब आगे नोटिस देकर जवाब माँगा जायेगा।”। “”संजय उपाध्याय एसडीएम सारंगपुर””

“सारंगपुर शासकीय सिविल अस्पताल में बीएमओ द्वारा निजी प्रोग्राम किया जा रहा था जिस बात की जानकारी मिली थी हमारे द्वारा बीएमओ को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है आगे की कार्रवाई जवाब आने के बाद की जाएगी”
“””किरण वाड़िया सीएमएचओ””

About The Author

Related posts