सारंगपुर. फौजी अरुण कुमार ने छः माह मे इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग पुरी कर ली हैं और वो देश की रक्षा के लिए तैयार हो गए हैं। आप सभी जानते हो की फौजी किस प्रकार देश की बॉर्डर पर रहकर कर हमारी रक्षा करते हैं। अरुण फौजी के पिताजी ने कहाँ की मेरे गाँव तुकोगंज जितने भी लड़के तैयारी कर रहे हैं वे सभी फौजी सुरेश जी कुमार सर से प्रेरित हैं क्युकी हमारे गाँव से सबसे पहले उनका ही भारतीय सेना मे चयन हुआ था और उनसे प्रेरित होकर आज भी गांव के सभी लड़के तैयारी कर रहे हैं। मेरे बेटे पर मुझे गर्व हैं जो उसे देश की सेवा करने का मौका मिला और अकादमी संचालक सर को भी मेरा धन्यवाद।
अरूण कुमार फौजी ने कहा की सुनील जी सर के मार्गदर्शन पर चलकर आर्मी की तैयारी की और बारीकियों को समझकर उनके सहयोग से आज मे फौजी बन पाया हू। फौजी अरूण के मामाजी के घर बेटे अजय ने खुशियों के साथ खूब लोगों को मिठाई बाटी और पटाखे फोड़े। अकादमी संचालक सुनीलजी अहीरवार ने कहा की आज के समय मे भारतीय सेना मे हर नव युवक जाना चाहता है और देश की रक्षा करना चाहता हैं पर उनके सपने साकार नहीं हो पाते हैं।
उसका सबसे बड़ा कारण सही समय पर सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाना हैं। क्यों की फौज मे जाने के लिए आज के युवक खुद के मन से अकेले तैयारी करते रहते हैं और कुछ कमियों के कारण बाहर हो जाते हैं। उन्हीं कमियों को समय रहते हम पुरा करा कर उनके सपनों का साकार कराने मे सहयोग करेगे । इसी निः शुल्क फिजिकल् के साथ अब हम परीक्षा की तैयारी भी करवा रहे हैं और इसमें हमारे साथ अनेक सरकारी नौकरी करने वालों शिक्षकों ने अपने कीमती समय मे से थोड़ा समय निकालकर निःशुल्क पढ़ाने का सहयोग करने को कहा है। हालाँकि समय तो मेरे पास भी नहीं हैं पर सुबह कोई 4 बजे उठ जाता हैं तो उसके पास भरपूर समय निकल जाता हैं। और मे सुबह जल्दी मैदान पर जाकर बच्चों को फिजिकल् करवाने के साथ मे ख़ुद भी फिट रहता हु।
सभी के सपने साकार करने के लिए अपने शहर सारंगपुर मे निः शुल्क फिजिकल् इंटरनल पॉवर इंडियन आर्मी अकादमी 8839975442 एक अच्छा मौका है जो उनके सपनो का पुरा करा सकती हैं। आजकल के युवा दिखावटी चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। हम ज्यादा लड़को के बदले मात्र कुछ बच्चों को तैयारी करायेंगे जो पुरी ईमानदारी से मेहनत कर सके और अपने सपनों को साकार कर सके एवम समय के साथ आज बदलते मल्टी मीडिया के जमाने मे हम आनलाईन यूट्यूब के माध्यम से चैनेल इंटरनल पॉवर इंडियन आर्मी अकादमी सारंगपुर पर सभी जानकारी साझा करते रहते हैं, सभी जानकारी को अकादमी का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : हॉस्टल अधीक्षक करता है अभद्रतापूर्ण व्यवहा, हटाने को लेकर छात्रों ने की हड़ताल