भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

हॉस्टल अधीक्षक करता है अभद्रतापूर्ण व्यवहार, हटाने को लेकर छात्रों ने की हड़ताल

कबीर मिशन समाचार । राजकुमार 7089513598

भोपाल | भोपाल जो की प्रदेश की राजधानी है मे लगातार छात्रों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही जिसको लेकर छात्रों ने कलेक्टर कार्यकाल में ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद छात्रों ने हॉस्टल वार्डन को हटाने की मांग डिप्टी कलेक्टर मैडम के सामने रखी। गौर करने की बात है कि जिस अधीक्षक महोदय को हटाने की बात छात्र कर रहे हैं वह छात्रों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते है और धमकाने की कोशिश करते हैं जिसके चलते छात्र यह महसूस करते हैं कि वह हॉस्टल में नहीं किसी जेल में है, न ही खाना पानी ठीक से दे रहे है। छात्र मानसिक रूप से प्रभावित हुए हैं जिसके कारण छात्रों ने अपनी कई मांगों के साथ मुख्य मांग हॉस्टल अधीक्षक को हटाए जाने की प्रशासन के सामने रखी है।

इसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हम आपकी मांग पर कार्यवाही जरूर करेंगे एवं छात्रावासों में जो भी व्यवस्थाओं में कमी है हम उसे भी दुरुस्त करेंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ अधिकारी द्वारा छात्रों को विभाग बुलाया सभी छात्र विभाग के समीप पहुंचे किंतु दुर्भाग्य की बात रही कि विभाग की ओर से कोई भी संबंधित अधिकारी छात्रों से मिलने के लिए नहीं पहुंचा यह दिखाता है कि छात्रों के प्रति विभाग का कितना गंभीर रवैया है तब जब छात्र हड़ताल कर रहे हैं विभाग के इस रवैया की निंदा करते हुए छात्रों ने आदिम जाति कल्याण विभाग का घिराव किया और वहीं घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू कर दिया जिसमें कई नेतृत्वकारी छत्रों ने सभा को संबोधित किया है.

जसपाल पोलाया,सुमित साकेत,केशव कोरी,रजत मालवी,रमेश प्रजापति,संजय प्रजापति,सोनू अहिरवार, दीपक पासवान ने आदिम जाति कल्याण विभाग के समक्ष छात्रों के घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को संबोधित करते हुए विभाग की कमियों पर बोलते हुए विभाग को घेरने का काम किया हैं। छात्रों का कहना रहा की मांग पूरी नहीं होने तक छात्र आंदोलन करते रहेंगे मांग नहीं छोड़ेंगे संघर्ष को मजबूत करेंगे।
कबीर मिशन समाचार राजकुमार मालवीय के साथ 7089513598

इन्हें भी पढ़े :

icc cricket world cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, क्रिकेट का “महाकुम्भ” जाने कब और कहाँ होंगे मैच

मप्र- सीएम शिवराज के क्षेत्र बुधनी में 70 वर्षीय आदिवासी बुजुर्ग महिला को 13 साल से नहीं मिला अपनी ही जमीन पर कब्जा, दीया तले अँधेरा

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व राजनैतिक दलों को विज्ञापन का प्रमाणन कराना होगा

भोपाल में जनजाति छात्रावास के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, आखिर क्या है कारण ?

About The Author

Related posts