एक ओर जांबाज देश सेवा में शहीद l
कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़, देवेंद्र सिंह भिलाला
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के लांस नायक हुकुम सिंह भिलाला की सिल्वर (असम) में ड्यूटी के दौरान पहाड़ से पैर फिसलने के कारण मौत। राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील के ग्राम-बालोडी के रहने वाले हुकुम सिंह भिलाला का पार्थिव शरीर आज असम से भोपाल लाया जाएगा।
भोपाल में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद उनका पार्थिव शरीर पुरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह नगर ग्राम बालोडी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दीवंगत हुकुम सिंह की शिक्षा तहसील सारंगपुर में हुई, उन्होंने शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालया सारंगपुर से बी.ए. किया था, तथा ज्वाइनींग 2003 मे बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (बीएसएफ) में जोइनिंग हुई थी l
दिवंगत हुकुम सिंह भिलाला पांच भाई, दो शासकीय सेवा में सबसे बड़े भाई ईश्वर सिंह भिलाला छात्रावास में आदीक्षक है, दूसरे नंबर के भाई कुमेर सिंह भिलाला नयाब तहसीलदार है, तीसरे नंबर के हुकुम सिंह जी थे, इनसे छोटे दो भाई आत्माराम भिलाला और रामचरण भिलाला थे l
इनकी ससुराल गुना जिले के कुम्भराज नगर में है इनका 9 साल का लड़का तथा 14 साल की लड़की है l दुखद घटना की पुरे जिले में जानकारी लगे तो पूरा जिला दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने को अतुर हैं l