राजगढ़

राजगढ़ – बीएसएफ जवान हुकुम सिंह भिलाला देश कि सेवा करते हुए असम में शहीद

कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़

देवेंद्र सिंह भिलाला,

राजगढ़/पचोर – मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के लांस नायक हुकुम सिंह भिलाला की सिल्वर (असम) में ड्यूटी के दौरान पहाड़ से पैर फिसलने के कारण मौत हो गई l राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील के ग्राम-बालोडी के रहने वाले हुकुम सिंह भिलाला का पार्थिव शरीर आज असम से भोपाल लाया जाएगा, भोपाल में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद उनका पार्थिव शरीर पुरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह नगर ग्राम बालोडी में अंतिम संस्कार किया जाएगा l

देश कि सेवा में शहीद हुकुम सिंह की शिक्षा तहसील सारंगपुर में हुई, उन्होंने शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सारंगपुर से बी.ए. किया था, तथा 2003 मे बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (बीएसएफ) में जोइनिंग हुई थी l

शहीद हुकुम सिंह भिलाला पांच भाई, दो शासकीय सेवा में सबसे बड़े भाई ईश्वर सिंह भिलाला छात्रावास में अधिक्षक है, दूसरे नंबर के भाई कुमेर सिंह भिलाला नायाब तहसीलदार है, तीसरे नंबर के हुकुम सिंह जी थे, इनसे छोटे दो भाई आत्माराम भिलाला और रामचरण भिलाला थे l इनकी ससुराल गुना जिले के कुम्भराज नगर में है ! इनका 9 साल का लड़का तथा 14 साल की लड़की है l दुखद घटना की पुरे जिले में जानकारी लगी तो पूरा जिला शहीद हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने को आतुर हैं l

About The Author

Related posts