सारंगपुर। मऊ से दो युवक दोपहर से लापता

राजगढ़। सारंगपुर/मऊ। कबीर मिशन समाचार। संवाददाता शफीक मंसूरी मऊ

सुचना मिली है कि आज दोपहर को करीब 12 बजे से सारंगपुर तहसील के ग्राम मऊ से दो युवक गुमशुदा है। युवकों के परिजन लगातार पता लगा रहें थे। आसपास मित्रों व रिस्तेदारो में संपर्क किया लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं लगा है। यहां दोनों युवक ग्राम मऊ से अकरम का पिता सलमान खान और बड़े भाई लतीफ भाई अरशद यह दोनों कपड़ा खरीदने की बात को लेकर सारंगपुर का कह कर गए थे।

सारंगपुर पहुंचने के बाद इनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है। ऐसा परिजनों ने हमारे संवाददाता को बताया है। परिजनों ने अपील की है जिन किसी को भी अगर यह मिले या दिखाई दे तो 9977046202 इन नंबर पर कॉल करके बताएं। मोबाइल की डिटेल के जरिए रायसेन जिले के तरफ का बताया जा रहा है। जिनको भी मिले उक्त नंबर पर फोन कॉल करें। युवकों के परिजन ने थाना सारंगपुर में गुमशुदगी आवेदन किया है।