राजगढ़ राजनीति

नगर पालिका परिषद सारंगपुर का बजट पारित 64927/- रूपये की बचत का बजट

नगर पालिका परिषद सारंगपुर का बजट पारित 64927/- रूपये की बचत का बजट (कोई नया कर नही)

सारंगपुर:- नगर पालिका परिषद सारंगपुर का मंगलवार को विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु बजट पारित किया गया बजट प्रस्तुत करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकाय की समस्त स्त्रोतों से आय 973280149/- रुपए तथा प्रस्तावित व्यय 973215222/- रुपए बताई गई इस प्रकार कुल रूपये 64927/- की बचत का बजट परिषद द्वारा सर्व अनुमति से पारित किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से निकाय को शासन से प्राप्त होने वाली अनुदान राशि, विशेष निधि ,शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं अमृत 2.0 एवं एसडीआरएफ, कायाकल्प अभियान ,स्वच्छ भारत मिशन और समय-समय पर प्राप्त होने वाली शासन अनुदान से निकाय को आय होगी साथ ही निकाय की स्थानीय वसूलियां तथा प्रस्तावित शॉपिंग कंपलेक्सो से होने वाली आय मुख्य रूप से रहेगी

आय की परिपेक्ष्य में वर्ष 2024-25 में होने वाले व्यय जिसमें कर्मचारियों के वेतन भत्ते विभिन्न प्रकारों के वाहनों के रख रखाव पर होने वाले व्यय नागरिकों को उपलब्ध कराए जाने वाली मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क बिजली पेयजल साफ-सफाई इत्यादि पर होने वाले व्यय साथ ही नगर के सौन्दर्यकरण हेतु नगर में हॉकर्स जोन एवं नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क नाली निर्माण कार्य बस स्टैंड निर्माण कार्य नया कार्यालय भवन नगर के विभिन्न कच्चे मार्गो पर मुरम चूरी बोल्डर आदि डलवा कर इत्यादि कार्यों पर प्रस्तावित व्यय होगा नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल द्वारा प्रस्ताव बजट को सम्मेलन में पारित करवाते हुए कहा गया कि नगर के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी

तथा नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी साथ ही पालीवाल द्वारा सम्मेलन में कहा गया कि नगर विकास हेतु जितनी भी राशि की आवश्यकता होगी परिषद द्वारा शासन स्तर से राशि की मांग की जा कर सारंगपुर के विकास कार्य करवाए जाएंगे एवं साथ ही अध्यक्ष पालीवाल द्वारा कहा गया कि नगर पालिका सारंगपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर नगर के प्रत्येक पात्र हितग्राही को उसका लाभ देने की कार्रवाई करें अधिकारी एवं कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुझे अवगत कराएं उनके मिलने वाले समस्त एलाउसेंस वेतन भत्ते आदि सुविधाएं एवं सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे

अधिकारी कर्मचारी गण अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से करते हुए आम जनता की सुनवाई करते हुए पात्र हितग्राहियों को समय-समय पर लाभ प्राप्त करने के निर्देश सीएमओ को दिए गए विशेष सम्मेलन की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल पार्षद गण समीर खान, नासिरा बी आशिक मंसूरी, गोपाल पाल, दुर्गाबाई राठौर, मोहम्मद अली आफरीन बी नफीस अली, नाज़ों बी कमरुद्दीन कुरेशी राकेश पुष्पद सुनील बागवान, रुकमणी बाई भानुसिंह लववंशी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एल एस डोडिया व नगरपालिका कर्मचारी विनोद गिरजे अशोक दीक्षित समद खान मांगीलाल पुष्पद उपयंत्री रिनासिंह विक्की ब्राह्मणे राजकुमार गिरजे दिलीप शर्मा आनंद शर्मा गौरव शर्मा लोकेश जाधव सतीश कंडारे आदि शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

About The Author

Related posts