कबीर मिशन सामाचार/खलघाट,
शाला। धार जिले की धरमपुरी तहसील के ग्राम पंचायत शाला में गुरुवार को सरपंच मिथुन कनेल ने साला ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिलने पर ही गांव देश का विकास होगा। आज के युग में शिक्षा के बढ़ते विकास में बालिकाओं की शिक्षा की अहम भूमिका है।
आगे बताया की उन्होंने स्कूलों में हो रही शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। एवं प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से अध्यापकों द्वारा करवाएं जा अध्ययन के बारे में पूछा व निरीक्षण किया। स्कूलों की शिक्षण कार्यों व स्कूलों में मध्यान भोजन के गुणवत्ता की जांच की।