रतलाम| कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
विधानसभा आलोट में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा की अगवानी मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद करेंगी हम आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा सागर में बनने जा रहा भव्य संत रविदास मंदिर निर्माण को लेकर यात्रा प्रारंभ की गई यात्रा की पूरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद को दी गई हैं यह यात्रा शुक्रवार को राजस्थान के नागेश्वर उन्हेल पहुंचेगी जहाँ से रतलाम जिले की आलोट तहसील में प्रवेश करेगी उससे पहले माँ क्षिप्रा नदी पर संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के चरण पादुका का जलाभिषेक कर पूजन किया जाएगा
अनुविभागीय अधिकारी सुनील जायसवाल एवम मुख्यकार्यपालन अधिकारी राधाकृष्ण वक्तारिया ने रूट जानकारी में बताया कि लालमाता ने यात्रा प्रारंभ होगी जो राजेंद्र चौक , अम्बेडकर भवन होते हुए कृषि मंडी प्रांगण में पहुचेगी जहाँ स्वागत मंच पर संत शिरोमणि रविदास महाराज के विचार व्यक्त किया जाएगा नगर में अनेक संगठन द्वारा भी यात्रा के स्वागत रखा गया है वही से यात्रा फिर रतलाम के लिए प्रस्थान करेगी
जहाँ आलोट से रतलाम तक पंचायत विभाग द्वारा एवम सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा यात्रा मार्ग में आने वाले गांव से जल और मिट्टी लेकर अलग अलग स्थानों पर संत रविदास जी महाराज यात्रा का स्वागत किया जाएगा यात्रा में जनअभियान परिषद ब्लॉक समन्यवक मुकेश कटारिया नवांकुर समिति के हेमेन्द्रजी निगम अमरसिंह झाला नरेंद्र जी पांचाल किशोर सिंह जी डोडिया लाल सिंह जी पवार महेंद्र सिंह सिसोदिया नन्दलाल चौहान बद्रीलाल जी परिहार वरिष्ठ लक्ष्मण जी माल संदीप जी सांखला विनोद परिहार दुर्गाशंकर सूर्यवंशी सूर्यवंशी समाज अध्यक्ष प्रकाश जी ररोतिया उपस्थित रहेंगे