कबीर मिशन समाचार/सीहोर।
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सिहोर; आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भीम आर्मी सामाजिक संगठन एवं आजाद समाज पार्टी राजनीतिक दल की बैठक सीहोर जिले बुलाई गई थी जिसमे सीहोर जिले के पार्टी एवं संगठन की बैठक बुलाई गई जिसमें आष्टा विधानसभा क्षेत्र एवं इछावर विधानसभा जहाँ पर बहुजन समाज एक बाहुल्य वोट है निर्णायक भूमिका में एवं हार जीत में अहम भूमिका निभाता है ।
इसको ध्यान में रखते हुए भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी ने समस्त पदाधिकारी को सीहोर बुलाया और सभी पदाधिकारियों से पार्टी एवं संगठन का फीडबैक लिया और विधानसभा चुनाव में दमदारी से चुनाव लड़ने की बात की आष्टा विधानसभा से क़ई नाम सामने आ रहे है जिसमे अजय परमार का भी नाम शामिल है वही इछावर विधानसभा में भी क़ई नाम सामने आ रहे है संजय अम्बेडकरवादी ने बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज का काफी वोट है और जिस तरह से हमने संगठन को मजबूत किया है हमे यह लगता है कि इस बार जनता इन नागनाथ ओर साँपनाथ के बहकावे में नही आएगी और पार्टी गाइड लाइन के अनुसार पार्टी जिस व्यक्ति को भी आष्टा से चुनाव लड़ाती है पूरा संगठन उस उम्मीदवार के साथ खड़ा रहेगा ।
सीहोर जिले मे किसी भी विधानसभा में पार्टी किसी भी उम्मीदवार को उतारती है तो संगठन उसके साथ खड़ा रहेगा साथ जी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जय कुमार चौहान ने कहा कि हमे किस तरह पार्टी के लिए काम करना है सेक्टर से लेकर बूथ कमेटी तैयार करना है साथ है बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित गब्बर मालवीय जिला संयोजक भीम आर्मी अजय परमार जिलाध्यक्ष आसपा सीहोर मुकेश कुमार महासचिव उमंग कुमार अरविंद मालवीय भोपाल संभाग दुर्गेश चौहान रोहित घनघोर सुनील गेहरवाल तेजपाल जलवाया रोहित गुणवान चंदू ठेकेदार जितेंद्र पंवार दीपेंद्र मालवीय गदर मालवीय कमल नागोलिया आदि साथी उपस्थित रहे