सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए जिले के सभी विकासखण्डो में 18 से 23 अप्रैल तक प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है।
भर्ती कैम्प में ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवको को एसएससीआई सिक्योरिटी गार्ड कंपनी नीमच द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर के पद पर नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। भर्ती के लिए युवाओं की आयु 21 से 35 वर्ष एवं योग्यता 10 वीं पास निर्धारित की गई है।
साथ ही युवाओं का वजन 56 किलो एवं ऊचाईं 168 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है भर्ती कैम्प का आयोजन 18 अप्रैल को जनपद पंचायत आष्टा में, 19 अप्रैल को जनपद पंचायत बुदनी में, 20 अप्रैल को ग्राम पंचायत परिसर जेत (बुदनी) में, 21 अप्रैल को जनपद पंचायत इछावर में,
22 अप्रैल को जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में एवं 23 अप्रैल को जनपद पंचायत सीहोर में किया जाएगा। चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान वेतन 12,000 से 15000 व सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 15000 से 18000 मासिक मानदेय होगा।
पीएफ, ईएसआई, ग्रेजुएटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इंश्योरेंस, सालाना वेतन वृद्धि, दुर्घटना, बीमा, आवास व मेस की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्थल एवं औद्योगिक क्षेत्र मल्टीनेशनल क्षेत्र में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदक मूल दस्तावेज व (चयनित अभ्यार्थी के लिए 350 रुपए फार्म) के लिए लगेंगे। अधिक जानकारी के लिए 7582940021 तथा वेबसाइट www.ssciindia.com पर संपर्क करे। इस भर्ती मे अन्य ब्लॉक के अभ्यार्थी भी शामिल हो सकते है।