मध्यप्रदेश शाजापुर

शाजापुर। भारतीय प्रबंध संस्थान इन्दौर के 40 विद्यार्थी विकास कार्य देखेंगे

जिले में भारतीय प्रबंध संस्थान इन्दौर के 40 विद्यार्थियों द्वारा जनपद पंचायत शाजापुर, मो.बड़ोदिया, शुजालपुर एवं कालापीपल में क्षेत्र भ्रमण कर ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित जल संरक्षण कार्य एवं पोल्ट्रीफार्म का अवलोकन किया जायेगा। सभी विद्यार्थी आज जिला पंचायत शाजापुर में उपस्थित हुए।

,

उपस्थित विद्यार्थियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष टैगोर द्वारा विस्तृत रूप से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, जल शक्ति अभियान एवं मनरेगा अधिनियम में अन्य अनुमत कार्यो के संबंध में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चेकडेम, स्टापडेम, सोखपीट, गलीप्लग, रिचार्ज पीट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कंटूरट्रेन्च, कंटूरबन्ड, बोल्डरचेक, फार्मबन्डिंग, गेबियन संरचना, अण्डरग्राउण्डडाईक, डगआउट पोण्ड आदि विभिन्न कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए संबोधित किया गया। सभी विद्यार्थी जिले में 18 दिसम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक जिले की जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर निर्मित संरचनाओं का अवलोकन करेंगे।

IIM Indore

About The Author

Related posts