धार

हिन्दू उत्सव समिति की श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बैठक संपन्न हुई

रिपोर्ट पवन सावले
खलघाट

हर घर राम मंदिर, हर गांव अयोध्या के तहत होगा आयोजन

धामनोद/22जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसके निमित धामनोद में श्रीराम जन्मभूमि महोत्सव के संबंध में हिन्दू उत्सव समिति की धामनोद खंड की बैठक संपन्न हुई , कार्यक्रम में मंचासिन संत पूजनीय श्री श्यामदास जी महाराज ,संत श्री लक्ष्मण दास जी महाराज, संघ के धामनोद खण्ड के माननीय खण्ड संघचालक अनिल जी पाटीदार के साथ धार विभाग के विभाग सह कार्यवाह श्री हरिराम जी कपासिया द्वारा अयोध्या से आये अक्षत कलश ,भारतमाता एवं राम दरबार का पूजन दीप प्रज्वलन कर खंड बैठक का शुभारंभ किया

बैठक में विभाग सह कार्यवाह जी ने बताया की हमारे पूर्वजों ने इस मंदिर को पाने हेतु बार बार संघर्ष किया बलिदान किया राम भक्तों के बलिदानों से ही यह भव्य मंदिर बनकर खड़ा हुआ है हमे इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाते हुए समाज का जागरण करना है हिन्दू समाज को मंदिर के लिए किये गये संघर्ष के बारे में बताना है इस विजय उत्सव की जानकारी देना है

घर घर इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देना घर घर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चावल डालकर न्यौता देना है साथ ही 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रातः राम धुन प्रभातफेरी निकालना है जिसमे सभी को राम धुन गाते हुए निकलना है। 22 जनवरी को घर घर रंगोली, ध्वज ,नगर सज्जा , घर घर दीपक जलाना है दीपावली की तरह उस दिन को मनाना है। हर घर को राम मंदिर और हर गांव को अयोध्या बनाना है गांव व नगरों के मंदिरो में यज्ञ ,आरती सुंदरकांड, भजन , राम धुन आदि कार्यक्रम करना है। 22 जनवरी हो होने वाले श्री राम जन्मभूमि के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण मोहल्ले व घर घर देखने के लिए आग्रह किया जायेगा ।

About The Author

Related posts