कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार कल रात्रि खनिज के अवैध परिवहनकर्ताओं पर मो. बड़ोदिया क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें विभिन्न स्थानों करजू, मो.बडोदिया, सादनखेडी, कुम्हारियापाल से रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए 03 ट्रेक्टर तथा मुरम का 01 ट्रेक्टर जप्त कर थाना मो. बडोदिया की अभिरक्षा में दिया गया। एक ट्रेक्टर चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसको तरलाखेड़ी के पास पकड़ा गया। उक्त कार्यवाही रात्रि 12 बजे तक चलती रही, जिसमें खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान, सहायक खनिज अधिकारी कामना गौतम तथा होमगार्ड सैनिक श्री रामप्रसाद, श्री प्रकाशचन्द्र तथा श्री कैलाश शामिल थे।