मध्यप्रदेश शाजापुर शिक्षा

शाजापुर। वीर बाल दिवस गतिविधि के अंतर्गत समेकित बाल संरक्षण (मिशन वात्सल्य) योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शासकीय हाई स्कूल तिलावद गोविंद एवं रंथभंवर में आज वीर बाल दिवस गतिविधि, समेकित बाल संरक्षण (मिशन वात्सल्य) योजना एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को सिखों के 10वे गुरु गोविंद सिंह के पुत्रो को सम्मान देने के लिए इस दिन को उनकी वीरता और बलिदान के रूप में याद किया जाता है। इस अवसर पर सप्ताह भर विभिन गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अधिनियम की जानकरी देते हुये गुड टच-बेड टच के बारे में बताया तथा विभिन्न प्रकार के अपराध एवं शोषण से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं दोनों अधिनियम के विभिन्न बाल उपयोगी प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग द्वारा जारी ई-बोक्स के बारे बच्चों को विस्तार से बताया।

,

बाल संरक्षण अधिकारी श्री राघवेन्द्र मीना ने शासन की योजना फ़ॉस्टर केयर, स्पोंसरशिप, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। श्री देवेन्द्र गोठी द्वारा चाइल्ड लाईन सदस्य नेचाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 एवं 112 तथा बाल अधिकारों की जानकारी दी।

About The Author

Related posts