नीमच मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत बावड़ा में सरपंच एवं सचिव द्वारा अनियमिता एवं भ्रष्टाचार, फर्जी मस्टर लगाकर पैसे साफ, कलेक्टर के नाम दिया आवेदन

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान मनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बावड़ा के सरपंच व सचिव का मामला आया। जिसमे पंचायत उपसरपंच गंगाबाई व पंच रामप्रसाद बैरागी के द्वारा कलेक्टर के नाम एक लेखीय शिकायत की गई। जिसमें बताया कि सरपंच व सचिव द्वारा विकास कार्य में अनिमियता एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बावडा द्वारा तीन नालों का निर्माण एवं एक सुदूर सड़क बावडा से बागरेड की ओर बनाई गई। जो कार्य जेसीबी द्वारा किया गया व ठेकेदार द्वारा किया गया। जिसमें फर्जी मस्टर लगाकर सरपंच व सचिव के पास एटीएम रखकर पैसा निकाला जा रहा है। गाँव की भोलीभाली जनता को यह कहकर कि खाते एवं एटीएम पंचायत में चाहिए। जिससे भ्रष्टाचार कर खाते में से पैसे निकाल लिए जाए। ग्राम पंचायत के उपसरपंच और पंचों को एक भी मीटिंग में नही बुलाया जाता है। और अपनी मन मर्जी से रास्ता बनाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अभी तक गांव में जितने भी विकास कार्य हुए हैं सभी मे सरपंच व सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किया गया। यहाँ तक कि मनरेगा में होने वाले कार्यो में फर्जी बिल लगाकर पैसे पास करवा लिए। ग्राम पंचायत और उपसरपंचो द्वारा कहा गया कि यह क्या चल रहा है, तो उनके द्वारा यह धमकी दी गई कि आप लोगो को जो करना है कर लो हम अपने अनुसार ही काम करेंगे।
पूर्व में भी हमारे द्वारा शिकायत की गई थी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। सरपंच व सचिव अपनी मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार कर रहे हैं। एवं शासन के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। विकास कार्यों की जांच की जाए तो भारी भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।


इस संदर्भ में ग्राम पंचायत बावड़ा के सचिव से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया।

इस मामले में सरपंच दशरथ पाटीदार द्वारा बताया गया कि सभी आरोप झूठे हैं। पंच द्वारा पंचायत से वारिसनामा लिखवाने आये थे जो कि नियम विरुद्ध थे। जिसमे पंचायत ने मना कर दिया। उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।

About The Author

Related posts