विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
आज शमशाबाद विधानसभा वा हमारे जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरा जागीर में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत मद से 139.29 लाख की राशि से बनने वाले शासकीय हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन के इस अवसर पर पहुंच कर
साथ में सम्माननीय सभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी सहित शमशाबाद अनुविभागीय अधिकारी श्री अजय पटेल जी, नटेरन जनपद सीईओ श्री धाकरे जी, शिक्षा विभाग एवं आर ई एस के अधिकारी सहित वड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।