राजगढ 19 नवम्बर, 2024 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने आर.सी.एम.एस. व धारणाधिकार प्रकरणों का संतोषजनक निराकरण नहीं होने, सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का निराकरण प्रतिशत संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दो एसडीएम, दो तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार एवं पांच प्रवाचकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
तीन दिवस के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं होने पर उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
जिनकों कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है उनमें अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहगढ श्रीमती गीतांजली शर्मा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राजगढ श्री रत्नेश श्रीवास्तव, तहसीलदार पचोर श्री प्रियंक श्रीवास्तव, तहसीलदार राजगढ श्री अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार भोजपुर सुश्री शैलजा मिश्रा, प्रवाचक तहसील पचोर श्री अमित विश्वकर्मा, प्रवाचक न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजगढ श्री योगेश नागर, प्रवाचक 01 न्यायलय कलेक्टर श्री रूपसिंह परेटिया, प्रवाचक तहसील राजगढ श्री कपिल सक्सेना एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहगढ के प्रवाचक शामिल है।
यह भी पढ़ें – SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration
यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : NEW UPDATE श्री राम कथा का आयोजन 17-21 नवंबर के बीच नेपाल में किया जायेगा !