कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला
श्री दामोदर सिंह यादव गुना से इंदौर जाते समय पचोर अंगेठी गार्डन में रुके वहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की l कार्यकर्ताओं के जवाब पर उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में है, भ्रष्ट बीजेपी शासन में आज गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है l हर तरफ भुखमरी, बेरोजगारी एवं तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच गई है हमें मिलकर संविधान को बचाना है l इस गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ कर फेंकना है l
भारी मात्रा में कार्यकर्ताओं ने श्री यादव जी का फूल मालाओं से स्वागत किया l
संविधान बचाओ मंच के प्रदेश महासचिव दीपक सिसोदिया,जिला अध्यक्ष रोमी धपानी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सोनी,राधेश्याम जायसवाल जी, जिला महाचिव एवम जनपद सदस्य राजकुमार भानेरिया,सारंगपुर विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला, सारंगपुर विधानसभा उपाध्यक्ष समुंदर सिंह भिलाला, राहुल गुर्जर, पवन सिसोदिया,होकम सिंह गुर्जर, संजय भानेरिया, जाटव जी आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे l