मंदसौर

पंडित तिलकराज शास्त्री के सानिध्य में ग्राम रुपरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन —।नियमित भंडारा भी आयोजित

कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

गरोठ– अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में गांव रुपरा में भागवत प्रवक्ता प तिलकराज शास्त्री के मार्गदर्शन में नौ कुंडात्मक महायज्ञ व भव्य संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमे आज गांव रुपरा में 25 लाख की लागत से बने श्रीशिव मंदिर में भगवान शिव सपरिवार स्थापना कि गई ।कथा में पंडित तिलकराज शास्त्री ने बताया कि आज पुरा विश्व सनातन की और लोट रहा है, और ये कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सभी रामभक्त कर रहे हैं, महाराज ने तो नरेंद्र मोदी को राजा हरिश्चंद्र की उपाधि देते हुए कहा है, कि ऐसा प्रधानमंत्री ना पहले मिला है, और ना आगे भी मिलेगा।


जिसमे 25 जनवरी को रुपरा में 70 लाख रुपए की लागत से बने राम मंदिर में श्रीराम भी विराजमान होने वाले हैं। रुपरा में भी मंदिर का काम उसी तिथि को प्रारंभ हुआ था, जिस दीन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था।
कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।


कल गोवर्धन पूजन का भी कार्यक्रम रहेगा, 56 भोग लगाया जाएगा, रुक्मणी विवाह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,
जिसमें ग्राम ढाकनी से बारात आएगी।
जिसमें माता की आरती भी तूफान सिंह राम सिंह द्वारा की जाएगी।

About The Author

Related posts