राजनीति सीहोर

सिहोर। कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान को जन संपर्क में मिल रहा भारी आशीर्वाद

कबीर मिशन समाचार आष्टा जिला सीहोर।आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

आष्टा। कमल सिंह चौहान अपने चुनावी जनसंपर्क को व्यवस्थित एवं आक्रामक तरीके से बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना हैं दिनों दिन कांग्रेस के नेता पदाधिकारी एवं समर्थकों में उत्साह और उमंग बढ़ता जा रहा है कांग्रेस उम्मीदवार जहां सुबह 900 बजे से ही ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क पर निकल जाते हैं तो उनके कार्यकर्ता उनसे पहले जनसंपर्क की अगवानी में ततपर नजर आ हैं।

आज कमल सिंह चौहान ने आष्टा विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारीपूर्व पदाधिकारी के साथ चुनाव कार्यालय आष्टा में मंत्रणा की एवं व्यवस्थित तथा नियमित जनसंपर्क बना रहे इस हेतु गांव-गांव में समर्थकों तक पहुंचा जा जा सके इसके लिए रणनीति तैयार की गई कार्यालय में यह मंत्रणा दोपहर 12:00 बजे तक चलती रही तत्पश्चाप सभी नेता एवं समर्थकों ने इन ग्रामों का जनसंपर्क किया। भीमपुरा, नवरंगपुर, शंकरपुर, बमुलिया भाटी, भौरासा, अरनिया दाऊद, अरनिया राम, भटोनी, पांगरी छापर, देवली रहा।

जनसंपर्क में क्षेत्र के ताकतवर नेता बलवंत सिंह भगत जी पूर्व जनपद अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शोभा खेड़ी सावल सिंह जी मुग्ली, नरेंद्र सिंह भाटी राजकुमार मालवीय पार्षद, कमल सेठ, गुलाब बाई ठाकुर, अजय ठाकुर युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, गोलू ठाकुर हाजीपुर धर्मेंद्र भाई चंद्र सिंह चुके है, वहीं अरनिया राम, अरनिजोरी चमन ठाकुर,

राजकुमार नौगांव, ठाकुर प्रसाद सरपंच, सवाई सिंह सरपंच साहब, राम सिंह पटेल सुरेंद्र सिंह परमार राजेंद्र भारती, रमेश भाटी गुलाब सिंह पेंटर, महेश परमार मंडलम अध्यक्ष, जसपाल सिंह ठाकुर, जवाहर सिंह अध्यक्ष हरि सिंह मालवी, अध्यक्ष सज्जन सिंह खापर, बिजेंद्र सिंह ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर इंदर सिंह इससे आने वाले ठाकुर आदि वरिष्ठ जन, एवं कार्य कर्ता उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े :

पुलिस चौकी भेसोदामण्डी थाना भानपुरा द्वारा 1 देशी पिस्टल मय 2 जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

मप्र। बीजेपी की दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित छटी सूची जारी

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर ने की किया कई ग्रामों का सघन जन संपर्क

MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online

About The Author

Related posts