संजय सोलंकी सिहोर । जल जीवन मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले के अनेक गावों में नल के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। सुलभ पेयजल आपूर्ति से न केवल पीने के पानी की समस्या का समाधान हो रहा है, बल्कि दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियां भी कम हो गई हैं।
घर पर नल से पानी आने पर सीहोर जिले के ग्राम कोसमी निवासी श्रीमती निशा सोलंकी की खुशी देखते ही बनती है। श्रीमती निशा सोलंकी कहती हैं कि ‘जल जीवन मिशन’ से मेरे जीवन में खुशहाली आई है। पहले हमारे गांव में जल को लेकर बहुत समस्या होती थी पीने के पानी के लिए कुएं तक जाना पड़ता था और गर्मी के मौसम में जब कुएं का पानी सूख जाता था तो हमें दूर नदी से पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था।
नदी से पानी लाने में हमारा काफी समय बर्बाद होता था। लेकिन जब से हमारे गांव कोसमी में जल जीवन मिशन के तहत हमे घर पर जल उपलब्ध होने लगा है, उसके बाद से ही पानी की परेशानियां भी खत्म हो गई है। अब हमारे बच्चे समय पर स्कूल जा पा रहे हैं। श्रीमती निशा कहतीं हैं कि सरकार ने घर में नल लगवाकर हमे पानी की चिंता से मुक्ति दिलाई है। इसके लिए श्रीमती निशा सोलंकी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया ।