घर में घुसकर मारपीट कर बुरी नियत से छेड़छाड़ करने वाले 2000 रुपये का ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जिला सीहोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री आकाश अमलकर अनुभाग आष्टा के निर्देशन में थाना सिद्दीकगंज के अपराध क्रमांक 165/22 धारा 354,452,506,323 भादवि का आरोपी सुदीप पिता चंदरसिंह कोरकू निवासी ग्राम रामपुरा कलां थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर द्वारा 27 सितम्बर 2022 को प्रार्थिया के घर मे घुस कर बुरी नियत से हाथ बाह पकड़कर, छेड़छाड़ कर मारपीट की थी। जिसमें आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था।
जिसमें आरोपी के लगातार फरार होने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो हजार रुपये राशि की ईनाम उद्घोषणा की गई थी जिसमें दिनांक 26 नवम्बर 2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुदीप पिता चंदरसिंह कोरकू उम्र 21 साल निवासी ग्राम रामपुरा कलां थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर को ग्राम लोहारदा बस स्टैण्ड थाना कांटाफोड़ जिला देवास से घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया।
¶¶सरहानिय कार्यः- फरार आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी उनि सूरज परिहार, प्र.आर.ठाकुर प्रसाद, आर.राकेश डावर, आर.राहुल चौहान, आर.अमित ठाकुर, आर.जीवन सै.संतोष व सायबर सेल जिला सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।¶¶
यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : NEW UPDATE श्री राम कथा का आयोजन 17-21 नवंबर के बीच नेपाल में किया जायेगा !
यह भी जाने – aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024