भोपाल रोजगार

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री से मिलीं रेशम कीट पालक महिलायें

भोपाल : मंगलवार, जनवरी 9, 2024,  कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने आज होशंगाबाद जिले की रेशम कीट पालन से जुड़ी महिला हितग्राहियों से मंत्रालय स्थित कक्ष में भेंट कर उनके सफल प्रयासों पर चर्चा की। रेशम संचालनालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से रोजगार पाकर लाभान्वित इन महिलाओं ने विभागीय मदद व अपनी मेहनत से आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया है।

महिला हितग्राहियों से भेंट के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, सचिव श्री ललित दाहिमा, आयुक्त रेशम श्री मदन नागरगोजे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह महिलाएं रेशम के कीड़ों का पालन और ककून से धागा निकालने का कार्य करती हैं।

About The Author

Related posts