कबीर मिशन समाचार । राजकुमार मालवीय 7089513598
सारंगपुर/ सिमरोल | ग्राम सिमरोल निवासी युवक नानूराम मालवीय 4 बजे से लापता है। बताया जा रहा है की युवक अपने ट्रैक्टर की किस्त जमा करने के लिए घर से निकला था। जानकारी के मुताबिक युवक के पास 85000+ रुपये थे जो की किस्त जमा करना था। मामले की सूचना परिजनों ने थाने पर दी पुलिस जांच मे जुटी। आपकल बता दे की युवक नानूराम मालवीय की मोटरसाईकिल कड़लावद नदी किनारे से जप्त की गयी। पुलिस ने नदी मे भी जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
परिजनों ने बताया की पुलिस ने 3 दिनों का समय बताया है। वही थाना प्रभारी छापीहेड़ा से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया की थाने पर कोई शिकायत दर्ज नही की गयी थी। आज हि मामला सामने आया है, युवक की गाडी कड़लावद के पास पायी गयी है, शंका पर गोटाखोरो को बुलाकर नदी मे जांच शुरु की गयी है। साथ हि युवक के बेक ग्राउंड के बारे मे भी जांच की जा रही है। जैसे ही पता चलता है जानकारी बताई जायेगी।