बंटी गर्ग /इतिहास पारस भिंड
मालनपुर/ आज भी ऐसे लोग हैं जो मानव सेवा और जीवो पर दया भाव रखते हैं और अपनी कमाई से कुछ हिस्सा पुनीत कार्यों पर खर्च करते हैं ऐसा ही काम बंटू ढाबा एवं शिवाजी पब्लिक स्कूल के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू कर रहे हैं वह आए दिन घायल, बीमार गोवंश एवं अन्य जीवो का निजी खर्चे पर उपचार कराते हैं एवं जरूरतमंद ,गरीब, असहाय लोगों की भी मदद करते रहते हैं।
वह अपने विद्यालय में कई गरीब परिवारों के बच्चों को फ्री शिक्षा दे रहे उन्होंने कोरोना काल के समय में भी काम धंधा बंद कर गरीब, मजदूर, असहाय और जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध कराया थाl उन्होंने सोमवार को क्षेत्रीय गौ सेवकों को दवाइयां उपलब्ध कराई और उन्हें सम्मानित भी किया मालनपुर एवं आसपास के क्षेत्र में गौ सेवक दिन रात घायल बीमार गोवंश का ढूंढ ढूंढ कर इलाज कर रहे हैं दवाइयों की निरंतर कमी के चलते गौ सेवकों को परेशानी हो रही थी यह बात वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार को पता चली तो उन्होंने निजी खर्चे से गौ सेवकों को जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई और निस्वार्थ भाव से गौ सेवकों द्वारा की जा रही गौ सेवा के लिए उन्हें माला पहना कर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा जब भी आप लोगों को दवाइयों की आवश्यकता पड़े आप निसंकोच होकर मुझे बताएं मैं समय-समय पर आप लोगों को जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराता रहूंगा l इस अवसर पर मालनपुर में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, पशु चिकित्सक संदीप गुर्जर, राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दीपक रजक, गौ सेवक विजय राजपूत, गौ सेवक मनोज ओझा, वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा, गोसेवक बृजेंद्र पाल बंसल, एवं क्षेत्रीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया समाजसेवी श्री परिहार के इस कार्य के लिए गौ सेवकों ने उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और भूरि -भूरि प्रशंसा की इस अवसर पर श्री परिहार के साथ शिवाजी पब्लिक स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।