नीमच

खेल का दैनिक जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है- विधायक दिलीपसिंह परिहार।

कबीर मिशन समाचार।

नेहरू युवा केन्द्र नीमच द्वारा युवा सम्मेलन एवं सास्कृतिक उत्सव सम्पन्न।
नीमच– नेहरू युवा केन्द्र नीमच युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन एवं संस्कति उत्सव का आयोजन माननीय नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक माननीय श्री अनिरूद्व सिंह मारू एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार एवं अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि व नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष श्री रोशन वर्मा, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह जी रणावत एवं रवि पाटीदार कार्यकम में अतिथि के रूप में पधारें एवं स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित कर मालार्पण किया।


पूर्व एन.वाई.वी. अर्पिता पामेचा द्वारा अतिथि को तिलक लगाकर एवं बैच लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। युवाओ ने राष्ट्र गीत लोक नृत्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने प्रस्तुत किए।
दिलीप सिंह परिहार ने युवाओ को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि स्वच्छता को नीमच में नम्बर वन बनाना है इसका आवह्वान किया और अपने अपने घर में एक पौधा लगाकर उसकी देख रेख करें।
अनिरूद्व सिंह मारू ने युवाओ को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य है जो आने वाले समय मे एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे|
श्री पवन पाटीदार ने युवाओ को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सास्कतिक कार्यक्रम से कलाकार न सिर्फ जिले मे बल्कि राज्य और राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन कर रहे है।
श्री रोशन वर्मा ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र एवं समाज हित के लिए युवाओ को सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया।
एवं अरविन्द कुमार सक्सेना ओ.एस.डी नेहरू युवा केन्द्र, नीमच ने कहा कि युवा पीढी की सकारात्मक सोच के साथ युवाओ को आगे बढाने मे नेहरू युवा केन्द्र कार्य करता है
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी स्वयंसेवको के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र करता है। कार्यक्रम का संचालन संध्या प्रजापति एन.वाई.वी. आभार धीरज बैरागी ने व्यक्त किया तथा कार्यक्रम मे कुलदीप राठौर, किरण राजौरा, पायल प्रजापति, दिनेश सोनकर, अनुज चौहान, लोकेश चांगल, राहुल राठौर, योगेश बामनिया, मुकेश सिसोदिया और समस्त युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। संध्या प्रजापति एन.वाई.वी को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए सम्मानित किया।

About The Author

Related posts