नीमच

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनासा के झुग्गी झोपड़ी कच्ची बस्ती में चलाया कैसे हैं आप अभियान जानी लोगों की समस्या

कबीर मिशन समाचार।

नीमच।मंगलवार को मनासा के झुग्गी झोपड़ी बस्ती में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैसे हैं आप अभियान के तहत लोगों की समस्याएं जानी

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रमेश गुर्जर ने बताया कि कैसे हैं आप अभियान के तहत झुग्गी कच्ची बस्ती में लोगों से उनकी समस्याए जानि जिसमे लोगो ने बताया बस्ती में कच्चा नाला जिसकी साफ सफाई नही की जाती जो भयंकर बदबू मारती है गंदगी के लोग बीमार हो रहे है ।दु साल से भी अधिक हो गए अभी तक बस्ती वालो को मकान हेतु पट्टा नही दिया गया ।कुछ लोगो के प्रधान मंत्री आवास योजना में जिन लोगो के मकान आये थे उनके करीब 2 से तीन साल होने आए अभी तक एक ही क़िस्त खाते में डाली गई , दूसरी किस्त जमा नही हुई है ।कुछ लोगो को छोड़कर पट्टे के नाम पर कर्मचारियो द्वारा 5 हजार से लेकर 25 हजार तक कि राशि लेने का आरोप लोगो ने लगाया ।बस्ती में पीने के पानी की कोई सुविधा नही है ,,ऐसे में बस्ती के लोग परेशान है ।

About The Author

Related posts