राहुल मेहर
मंदसौर/-ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय द्वारा ब्लड डोनर्स मोटिवेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चिकित्सालय ब्लड बैंक , और मुख्य सामाजिक संस्थाओं को निमंत्रण दिया गया।
और मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के जनरल डायरेक्टर मोनल सिंह जाट, विशेष अतिथि मदन लाल राठौर की उपस्थिति मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोपाल से स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसलिंग डेट श्रीमती मोनल सिंह जी जाट का मंदसौर आगमन लंबे समय अंतराल बात हुआ जिनका रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हेल्प के संस्थापक नागेश्वरी मालवीय, सुनील डांगी, पुष्कर पाटीदार, विक्रांत देवड़ा द्वारा पुष्पमाला और संस्था की शील्ड देकर सम्मान तथा स्वागत किया गया।
साथ ही रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हेल्प संस्था द्वारा कोरोना कॉल और डेंगू काल में लोगों को निस्वार्थ भाव से ब्लड, प्लाज्मा ,एसडीपी उपलब्ध करवाने में संस्था द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और लगातार सेवा कार्यों को देखते हुए जिला चिकित्सालय मंदसौर में मध्य प्रदेश ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसलिंग हेड श्रीमती मोनाल सिंह जाट एवं विशेष अतिथि मदनलाल राठौर द्वारा संस्था के संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणा खेडा पुष्कर पाटीदार निवासी निंबाखेड़ी का स्वागत कर शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हेल्प के संस्थापक नागेश्वरी मालवीय शादी सुनील डांगी ,पुष्कर पाटीदार, विक्रांत देवड़ा साथ ही अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे