मंदसौर

मल्हारगढ राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (RBSK) के तहत शासन की योजना पर पलीता लगते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

कबीर मिशन समाचार

मंदसौर। मल्हारगढ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब बच्चों के कल्याण के लिये अनेक प्रकर की योजना चलाई जा रही है जिसमे राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की योजना भी है इसकी हकीकत हमने जानी तो पता चला जमीनी स्तर पर इस मल्हारगढ तहसील के अंदर इस योजना का कोई मतलब नही है शासन द्वारा अगल से इन कर्मचारी को वाहन दिया जाता है आप गांव में जाओ जो बच्चो 18 वर्ष से कम कुपोषण हो गभीर बीमारी हो उनका इलाज करो पर ये कर्मचारी शासन की योजना पर पलीता लगते नजर आते है हकीकत ये है कि ये गाँवो में आपना टाइम निकालने जाते है इस योजना में बच्चों की फर्जी इंट्रीया भी की जाती है मनमर्जी से कार्य करते है मुंह उठाकर 12 बजे आते है तो कभी 1 बजे कभी कभी आते भी नही है इनका समय कोई निश्चित नही है आने का जाने का समय 2 बजे पहले अपने घर चले जाते है उन कर्मचारियों और कौन कार्यवाही करे। इस पूरे कार्यक्रम जो शासन चलाया जा रहा है इनकी जाँच की जाये तो सच्चाई सबके सामने आ जायेगी कलेक्टर मोहदय से इन कर्मचारियों पर कार्यवाही करें या मल्हारगढ तहसील में इस प्रकार की योजना बन्द करें।

About The Author

Related posts