अज़ीम खान कबीर मिशन समाचार
दिलीप शर्मा लोकसभा प्रभारी, पुष्पेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष, दिव्या अहिरवार, राम जी पटेल, राजू खान बने प्रदेश पदाधिकारी।
आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृव ने शहीद दिवस 23 मार्च की देर रात प्रदेश सहित जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसे आम आदमी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय ट्वीटर व फेसबुक पर शेयर की है।नई कार्यकरिणी में सिंगरौली से नवनिर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष और बुंदेलखंड के आंदोलनकारी किसान नेता, पार्टी के पुराने सिपाही समाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
साथ ही पार्टी ने किसान नेता दिलीप शर्मा को टीकमगढ़ लोकसभा प्रभारी, पुष्पेंद्र पटेल को जिला अध्यक्ष, मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद दिव्या अहिरवार को महिला विंग की प्रदेश सहसचिव, इंजी. के. आर. पटेल राम जी भैईया को यूथ विंग प्रदेश सह-सचिव, राजू खान को खजुराहो लोकसभा सचिव और सरजू कुशवाहा को ट्रेड विंग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने बताया कि पार्टी द्वारा जल्द ही अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर पटैरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता मोटे के महावीर मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए, जहाँ से रैली के रूप में एक सैकड़ा से ज्यादा आप कार्यकर्ताओं द्वारा मोटे के महावीर मंदिर से छत्रशाल चौक तक रैली निकालकर आतिशबाजी व मिठाईयां बांटी गई और नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अमित भटनागर, दिलीप शर्मा, पुष्पेंद्र पटेल को जिला अध्यक्ष, पार्षद दिव्या अहिरवार, इंजी. के. आर पटेल राम जी भैईया, राजू खान पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर पटैरिया, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष सौरा सरपंच भगीरथ पटेल, बिजावर वार्ड पार्षद रामपाल शर्मा, कुपिया पूर्व सरपंच बहादुर आदिवासी,
रिटायर्ड तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति, केशकुमार राजपूत, सरपंच कमलेश पटेल, शंकर राजपूत, ज्योति त्रिपाठी, प्रशांत शर्मा, रामलाल गौतम, महेंद्र चौबे, कुँवर जयपाल सिंह, प्रदीप पाठक, फैयाज खान, संतोषी सेन, योगेंद्र सिंह, ऋषि कुमार पटेल, जीतेन्द्र सिंह, अरविंद वर्मा, कैलाश पटेल, गोलू राजा परमार, हिसाबी राजपूत, तुलसी पटेल, रामचरन अहिरवार, अभय अहिरवार, विनोद पटेल, कृष्णा अहिरवार, जितेंद्र पटेल, पप्पू कुशवाहा, पूरन राजपूत, मुकेश अहिरवार, जुगल कुशवाहा, अजय पटेल, प्रशांत पटेल, भगवानदास अहिरवार, शिवदयाल प्रजापति, मुन्नीलाल पटेल, मोलीलाल पटेल, राजाराम अहिरवार, सरजू कुशवाहा, भूपेंद्र अहिरवार सहित एक सैकड़ा से ज्यादा आप कार्यकर्ता सहभागी हुए।