राजगढ़

प्रदेश महासचिव ने राष्ट्रीय आजाद मंच राम पार्टी स्थापना दिवस 27 जुन की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं देकर दी बधाई

कबीर मिशन समाचार।

राष्ट्रीय आजाद मंच राम पार्टी की स्थापना 27 जून 2016 को हुई थी, स्थापना का उद्देश्य देश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करना तथा पूरे भारत में पीसी एक्ट का प्रावधान करना, संपूर्ण भारत में निशुल्क शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा और निशुल्क न्याय हर व्यक्ति तक पहुंचाना ही पार्टी के मुख्य उद्देश्य रहे है।

राष्ट्रीय आजाद मंच (राम) पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर राम पार्टी प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ने वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं का बहुत महत्व है और युवाओं के बलबूते पर ही हमने पार्टी को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया है। मध्य प्रदेश की राजनीति में पार्टी तीसरे मोर्चे की सबसे बड़ी पार्टी उभर कर सामने आई है इस उपलब्धि में पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

स्थापना दिवस पर शुभकामनाये

साथ ही प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ने सभी पदाधिकारियों एवं प्रदेश के सभी नागरिकों को पार्टी की स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहा कि पार्टी सत्ता में आए या ना आए उससे फर्क नहीं पड़ेगा हम आपकी सेवा में जिस प्रकार तत्पर है हमेशा उसी प्रकार आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे,क्योंकि हमारा कार्य की जनसेवा है।

पार्टी ने अनेक समस्याओं को लेकर प्रदेश के कोने-कोने में आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया है यह हमारी ही जीत नही बल्कि लोगों के अपार प्रेम की जीत है लोगों के समर्थन की जीत है।

About The Author

Related posts