देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति शिक्षा

छापीहेड़ा स्कूल खेल मैदान में KPL सीजन 3 खिलाड़ियों के महामुकाबले में दाव पर लगा परीक्षा देते छात्रों का भविष्य

कबीर मिशन समाचारछापीहेड़ा। ललित मालवीय

आपको बता दे कि KPL सीजन -3 के मुकाबले का आज आखरी दिन था, जिसमे नगर छापीहेड़ा की लॉयन्स मेडोना टीम ने अपनी भारी और अच्छी प्रदर्शनकारी बल्लेबाजी से महामुकाबले का फाइनल मैच जीरापुर को हराकर जीत।

कार्यक्रम के समापन के बाद जीती हुई टीम को ट्रॉफी देकर और 51000 का नगद पुरुस्कार देकर टीम के कप्तान गोलू खान को अपनी टीम के साथ सम्मानित किया।

उसके बाद समस्त खिलचिपुर, जीरापुर, माचलपुर, गगोरनी, छापीहेड़ा, सहित पूरे जिले के पत्रकारों का सम्मान किया गया।

KPL 3 के महामुकाबले में बड़े बड़े नेताओं और और पत्रकारों के सामने लगा परीक्षा देते हुवे बच्चो का भविष्य दाव पर आपको बता दे कि आज जहाँ नगर छापीहेड़ा स्कूल खेल मैदान में जहाँ KPL सीज़न -3 का महामुकाबला था।

जिसका पुरुस्कार वितरण और सम्मान समारोह 3 बजाकर 20 मिनिट तक चला, वही दूसरी तरफ उसी खेल मैदान में स्थित शासकीय महाविद्यालय की परीक्षा का समय भी 3:00 बजे से था।मगर बड़े,बड़े नेता अपने सम्मान में कुछ यूं,डूबे की वे परीक्षा देते हुवे बच्चे जिनका आज बीए फ़ाइनल का अर्थशास्त्र का पेपर था।

यह तो सभी जानते है कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक मिनिट भी बहुत होता है मगर नेताओ के सम्मान के आगे 20 मिनिट की भी कोई औकात नही।बच्चो के भविष्य को बिगाड़ने के लिए 1 मिनिट काफी होता है। मगर यह नेताओ और खिलाड़ी खेल में इतने लिप्त हुए की उन बच्चो के जीवन के साथ मानो खिलवाड़ कर रहे है।

और जिस खेल मैदान में आज नगर की टीम ने बाजी मारी वहाँ के मुख्यातिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री, खिलचिपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रियव्रत सिंह खींची, प्रकाश पुरोहित, अजय मूंदड़ा, जिला अध्यक्ष हेमन्त सिंह चौहान,नगर ब्लॉक अध्यक्ष शाहिद भाई ,जैसे दिग्गज राजनेता शामिल हुवे।जिन्हें एक पल के लिए भी यह नही लगा कि खेल के बाद सम्मान जरूरी है या फिर परीक्षा देते हुवे बच्चो का भविष्य।

About The Author

Related posts