दिल्ली देश-विदेश मध्यप्रदेश

उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके

फिर हिली धरती… उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके, एमपी के ग्वालियर में भी महसूस हुई हल्की कंपन।

नई दिल्ली। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। मंगलवार दोपहर 14:25 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। इसमें पहले 2:25 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 रही। इसके करीब आधे घंटे के भीतर ही दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही। इस भूकंप का कंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था और इस कारण इसके झटके काफी तेज और दूर तक महसूस किए गए।

About The Author

Related posts