पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना यातायात द्वारा लोगों को जागरूक करने एंव सङक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर समझाईश के साथ-साथ नवाचार के माध्यम से प्रयास किए जा रहें है । थाना यातायात द्वारा निरंतर स्कूल- कॉलेज के विघार्थीयों वा शहर के मुख्य चौराहों पर सङक सुरक्षा एंव यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है l
समझाईश देने के उपरांत यातायात नियमों का अंदेखा कर क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन करने वाले पांच ऑटो एंव दो माल वाहक पिकअप वाहन द्वारा सवारियों का परिवहन करते पाए जाने पर मोटरयान अधिनियमित के तहत कार्यवाई कर कोर्ट का चलान बनाया गया l उल्लंघनकर्ताओं को समझाईश दी गई कि भविष्य में दोबारा नियमों को तोङते पाए जाने पर वाहन रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की कार्यवाई की जाएगी l
तेज रफ्तार में वाहन चलाना सङक दुर्घटनाऐ होने का एक मुख्य कारण है l तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों में अंकुश लगाने के लिए एंव ओवर स्पीड से होने वाले दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इंटर सेपटर वाहन द्वारा ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों को डिटेक्ट कर चालान बनाए गये l