भोपाल मध्यप्रदेश

छात्र छात्राओं ने शहीद दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया


मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839


बैरसिया ।
भोपाल जिला की तहसील बैरसिया में
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट बेरसिया के छात्र छात्राओं ने आज 23 मार्च शहीद दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया 91 साल पहले यानी 23 मार्च 1931 को आज ही के दिन भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु सुखदेव को फांसी दी गई थी। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम कर रहा है। भारत को आजाद कराने के लिए इन वीर सपूतों ने हंसते हंसते मौत को गले लगा किया था रामबाबू जाटव ने बताया भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिऐ लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है।

,

बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है इस मौके पर अलोक दांगी, रामबाबू जाटव, गोलू सर आरती कुशवाह मैडम, बंटी जाटव, जगदीश पटेल, कपिल अहिरवार, राकेश दांगी, अरुण राजपूत, बंटी गोस्वामी, राजा मेहर, ओमप्रकाश गुर्जर अजय कुशवाह, मोनिका विश्वकर्मा, कविता अहिरवार, ज्योति वर्षा यादव, संजना यादव, वृंदा दांगी, भारती मीणा, नेहा मीणा, रवि कुशवाह आदि अन्य समस्त छात्र छात्राओं गण मौजूद रहे।

About The Author

Related posts