मगरखेड़ी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखण्ड कसरावद द्वारा मुख्यमंत्री कप 2022 कि विकासखण्ड स्तरीय
खेल प्रतियोगिताएँ रविवार को प्रज्ञान स्कूल कसरावद के खेल मैदान पर प्रात: 10 बजे आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में शा.उ.मा.वि. मगरखेड़ी से दौड़ प्रतियोगिता में छात्र रोहित यशवंत धनगर कक्षा-12 वी ने 1000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तथा कलदीप संतोष पटेल कक्षा-11वी ने 400 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा सुमित करण पटेल कक्षा-11वी ने 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी, संकुल प्राचार्य श्री मंशाराम चौधरी जी एवं समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित कर खिलाड़ियो के उज्जवल भविव्य कामना की।