भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

भोपाल में जनजाति छात्रावास के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, आखिर क्या है कारण ?

छात्रावास प्रबंधन को राशन के लिए तीन महीने से नहीं हुआ भुगतान, पर्याप्त भोजन नहीं मिलने से परेशान थे छात्र।

कबीर मिशन समाचार जिला भोपाल।

भोपाल से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

भोपाल। राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए संचालित छात्रावासों प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। ताजा मामला राजधानी भोपाल के जनजाति बालक छात्रावास का है। जहाँ भोजन राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है, कि पिछले तीन महीनों से भोजन की राशि नहीं दी गई। प्रदेश के दूर दराज इलाकों से भोपाल में पढ़ाई कर रहे छात्रों को ठीक से भोजन तक नहीं मिल रहा है। प्रशासन की उदासीनता के कारण नाराज छात्र पिछले दो दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं।दरअसल, भोपाल के अयोध्या बाईपास स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास का संचालन आदिमजाति कल्याण विभाग के द्वारा होता है। यहां करीब 60 छात्र रहते हैं। छात्रों ने बताया कि पिछले तीन महीने से भोजन के लिए राशि नहीं भेजी गई। जिस कारण से दुकानों से उधार लाकर भोजन बन रहा है। कई बार तो राशन की कमी होने के कारण भोजन तक नहीं बनता। छात्रों ने हॉस्टल से संबंधित अव्यवस्थाओं को भी बताया। उनका कहना है। हॉस्टल में सोने के लिए बेड की कमी है। मेज नहीं है। एक कमरे में छह से आठ बेड लगाए गए हैं। इस कारण पढ़ने और सोने में परेशानी हो रही है। खाने की गुणवत्ता बहुत खराब है। कुछ दिनों से जब परेशानी बढ़ गई तो छात्रावास में मेस व्यवस्था बंद कर दी गई। छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने उसकी शिकायत वार्डन से की तो उनका कहना था कि शासन स्तर से अब तक किसी प्रकार का बजट नहीं मिला है। इसलिए सब अपने खाने का इंतजाम या तो खुद करें या हॉस्टल छोड़ दें। कलेक्ट्रेट में छात्रों ने किया प्रदर्शन।छात्रावास की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने नारेबाजी की। छात्र दीपक पासवान ने कहा कि राज्य सरकार को छात्रावास के संचालन बजट को बिना किसी रुकावट के तुरन्त जारी करना चाहिए। साथ ही इस बजट को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि हर छात्र भरपेट खाना खा सके। द मूकनायक से बातचीत करते हुए प्रियांशू कोरी ने बताया कि पिछले तीन महीनों से भोजन की राशि शासन द्वारा छात्रावास को नहीं मिली थी। इस कारण से सभी को परेशानी हो रही थी। हम सभी कलेक्ट्रेट गए थे। कलेक्टर को अपनी समस्या भी बताई है। उन्होंने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। छात्र पिछले दो दिन से छात्रावास परिसर में भूख हड़ताल कर रहे हैं। उनकी मांग है कि हॉस्टल के वॉर्डन संजय गौतम को पद से हटाया जाए और छात्रावास में नए वार्डन को प्रभार दिया जाए। जब तक छात्रावास की समस्याएं खत्म नहीं होती तब तक हम भूखहड़ताल जारी रखेंगे। छात्रावास के वार्डन संजय गौतम ने बताया कि बजट नहीं होने के कारण समस्या आ रही थी। हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को छात्रों की समस्या से अवगत करा दिया था। आज ही बेड की व्यवस्था हो गई है। अब छात्रावास में पर्याप्त बेड हैं। शासन की ओर से राशि का आवंटन भी किया जा रहा है। हमने इस मामले में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को भी फोन किया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

About The Author

Related posts