उत्तरप्रदेश

UP. माफियाओं द्वारा कम रेट पर गन्ना खरीद कर बिहार प्रांत के बगहा में भेजा जा रहा है।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामकोला नगर पंचायत में स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के परिक्षेत्र की गन्ना को कम रेट पर खरीद करके बिहार प्रान्त के बगहा चीनी मिल को सप्लाई करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने 14 नवंबर को कुशीनगर के जिलाधिकारी को एक पत्रक सौप कर माफियाओं पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को अपने स्तर से उचित कार्रवाई करने को कहा है ।

कुशीनगर के जिला अधिकारी को त्रिवेणी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने कहा है कि उनके चीनी मिल के परिक्षेत्र से माफियाओं द्वारा कम रेट में अवैध रूप से गन्ने की खरीद की जा रही है । चीनी मिल परिक्षेत्र की गन्ना समितियां छितौनी, खड्डा, पडरौना, रामकोला (पी) क्षेत्र का गन्ना बगहा चीनी मिल को गन्ना माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है तथा किसानों की आर्थिक क्षति होने के साथ-साथ राज्य सरकार का राजस्व हानि हो रही है।

इसके चलते चीनी मिल को गन्ना की उपलब्धता में कमी आएगी और मिल को सुचारू रूप से चलने में बाधा उत्पन्न होगी। प्रधान प्रबंधक ने माफियाओं के इस कृत्य पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया। कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को अपने स्तर से उचित कार्रवाई करने को आदेश दिया।

About The Author

Related posts