कबीर मिशन समाचार
भोपाल मध्यप्रदेश
6 दिसम्बर को नर्मदापुरम जिले से शुरू हुईं। मध्य प्रदेश के सभी जिलों से होते हुऐ यात्रा का समापन सीएम हाउस भोपाल मैं होगा। जिला नर्मदापुरम के केसला ब्लॉक के ग्राम अमराई का युवक सुरेन्द्र बामने नर्मदापुरम से 18 ज़िले की 1900 km साइकिल यात्रा कर सारंगपुर पहुंचे सारंगपुर मैं मेघवाल समाज द्वारा सुरेंद्र बामने जी का स्वागत किया स्वागत मैं उपस्थित मेघवाल समाज सारंगपुर के अध्यक्ष संजय जाधव, उपाध्यक्ष साईं अनिल वर्मा ,अनिल वर्मा सर , आनद जाधव महेश जाधव मनोज वर्मा पंकज पुष्पद मोहन लाल जाटव सहित अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे स्वागत सम्मान के बाद मैं उनको राजगढ़ जिले ओर विदाई दी गई ।
सुरेन्द्र बामने की रहने खाने की व्यवस्था सामाजिक लोगों द्वारा की जा रही है । सुरेन्द्र द्वारा अभी 18 जिले की यात्रा हो चुकी है। नर्मदापुरम हरदा खण्डवा बुरहानपुर खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ धार और इंदौर देवास उज्जैन रतलाम मन्दसौर नीमच अगर मालवा शाजापुर सारंगपुर राजगढ़ आगे गुना अशोकनगर जायेंगे। सुरेन्द्र बामने महिलाओं को उनके अधिकारों ओर उनसे जुड़े विषयों को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं।
सुरेन्द्र बामने द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है सुरेन्द्र बामने की सरकार से मांग है कि मध्यप्रदेश की सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड निशुल्क दीया जाए। प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाये । और सेनेटरी नेपकिन बनाने के शासकीय कारखाने लगाए जिससे कि युवाओं को रोजगार मिलेगा । सुरेंद्र इससे पहले अपने गृह जिला नर्मदापुरम मैं पैदल यात्रा भी कर चुके हैं । ट्रेन मे सफर के दौरान एक घटना से प्रेरित होकर ये अभियान उनके द्वारा चलाया जा रहा है ।