नमस्कार,इंदौर
शहर के माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी के नेतृत्व एवं इंदौर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से “ट्रैफिक मित्र अभियान” के अंतर्गत 25-दिन का ट्रैफिक मित्र चैलेंज आयोजित किया गया है
, जो 1 जनवरी से 25 जनवरी तक निरंतर BRTS के समस्त चौराहों पर चल रहा हैं । इस पहल में शहर के युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है।इसी कड़ी में, 12 जनवरी को, स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती, जिसे पूरे देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है
, पर श्री कालका धाम परिवार के समस्त सेवक ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे और इस अभियान को नई ऊर्जा देंगे।आप सभी से अनुरोध है कि इस अभियान में सहभागी बनें, ट्रैफिक मित्र अभियान में सहयोग प्रदान करें और इंदौर को ट्रैफिक में सुगम शहर बनाने की दिशा में अपना योगदान दें।
17 दिनांक: 12 जनवरी, रविवार 5 समय: शाम 5 बजे स्थान: रसोमा चौराहा, इंदौरआइए, हम सभी मिलकर ट्रैफिक सुधार में अपना कर्तव्य निभाएं और इस अद्वितीय पहल को सफल बनाएं।- ट्रैफिक मित्र अभियान
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip