कबीर मिशन समाचार।
नयागांव। (नीमच) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमीत तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, जावद श्री राम तिलक मालवीय एवं थाना प्रभारी जावद श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 8.7.23 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी कर कार क्रमांक जी जे 01 केआर 0954 में (राज0) द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 180 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है एवं आरोपी महेन्द्र जाट निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के आरोपीं से अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं अनुसंधान जारी है।
इनकी रही सराहनीय भुमिका टीम की :- उनि फतेहसिंह आजंना चौकी प्रभारी नयागांव व उनकी टीम की सराहनीय कार्य रहा।